खुद से प्यार करो - हर मुश्किल को आसन बनाओ और जीना सिख लो @ Rakesh Rathod - LIfe n Relation //

Love, Life and Relationships These three are important words in our lives.

Sunday 11 August 2019

खुद से प्यार करो - हर मुश्किल को आसन बनाओ और जीना सिख लो @ Rakesh Rathod

Love yourself - make every difficulty easy and learn to live @ Rakesh Rathod

hello Friends...

         ये मेरा पहेला आर्टीकल है इस ब्लॉग पर | दोस्तों इसमें मै सिर्फ आपसे वही बाते करूँगा जो मैंने लाइफ में अनुभव कि है. जो मैंने महसूस किया है और कही न कही मुझे लगता है की यही किस्सा हर किसीका है | मतलब की ये अनुभव जो मेरा है वही हम में से हर किसीके साथ कभी न कभी होता है | क्यों की लाइफ में प्रोब्लेम्स सिर्फ मेरे साथ नही हर किसीके साथ होता है - और वही तो लाइफ है की हम लाइफ में कभी प्रोब्लेम्स को हमेशा के लिए हटा नहीं सकते.



हम एक प्रॉब्लम सोल्व करते है और सोचते है की चलो अब कोई प्रॉब्लम नहीं.. वही हमारे सामने एक नया प्रॉब्लम आ कर खड़ा हो जाता है. ये प्रोब्लेम्स का सिलसिला युही लाइफ टाइम चलता रहता है | हम एक को सोल करते है वही दूसरा आ जाता है | यही उम्रभर चलता रहता है - चलता रहेगा |

तो क्या करे ?
क्या यही लाइफ है ?
ये हमेशा मेरे साथ ही क्यों होता है ?
क्या यार, कितनी बोरिंग लाइफ है ?

ये सवाल हरेक इंसान लाइफ में एक बार तो जरुर बोलता है. चाहे वो कोई भी हो | चाहे वो अमीर हो या गरीब हो, चाहे वो लड़का हो या लड़की हो - हर किसीको ये सवाल खुद से होते ही है, आज नहीं तो कल.....

वो कहते है ना - की "गरीब खाना खाने के लिए दौड़ता है और अमीर खाना पचाने के लिए दौड़ता है" लेकीन दौड़ना सबा को पड़ता है.. चाहे वो अमीर होया गरीब... क्यों की यही तो लाइफ है बोस |

किसी को love प्रोब्लेम्स है तो किसी को money प्रोब्लेम्स है | किसी को Family प्रोब्लेम्स है तो किसी को कोई बीमारी या शारीरिक प्रोब्लेम्स है - ये प्रोब्लेम्स चाहे कोई भी हो लेकिन हर किसी के पास होता जरुर है |
हा, कुछ लोग ज्यादा नासिबदार होते है की उन के पास कुछ ज्यादा ही प्रोब्लेम्स होते है - मेरी तरह | (Smiley)

तो क्या करे... ? जीना छोड़ दे.... कही भाग जाए... कही दूर अकेले बैठे रहे.. घंटो तक, दिनों तक, या सालो तक... कोई हमारे आस-पास ना हो, हम अकेले हो और कोई नहीं |

यही हम सब सोचते है.. जब ऐसी परिस्थिति हमारे सामने आती है | कुछ लोग ऐसे में जीना छोड़ देते है, यानी की स्युसाईट कर लेते है, कुछ लोग अपने दुख दर्द को दबाकर एक मायूसी के साथ जीना शुरू कर देते है. जैसे की मानो सारी दुनिया का दुख दर्द सिर्फ उस अकेले पर ही आ गीरा हो |

और ये सही भी है.. क्यों की हर कोई इतना काबिल नहीं होता की वो लाइफ की हर मुश्किल का सामना कर सके.. इसी लिए कुछ लोग हार जाते है और कुछ लोग जीत जाते है | 


ये सभी तो Common बाते है, जो लाइफ में हमेशा चलती रहती है | ऐसे में हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं ? क्या सही है और क्या गलत ? ये खुद हमें ही तय करना पडेगा | कोई और हमारे प्रॉब्लम सोलव करने नहीं आयेगा. क्यों की हर किसीके पास All Ready आपना खुदका प्रॉब्लम है यार - तो वो आप का प्रॉब्लम सोल्व करने क्यों आयेगा ? और अगर कोई आ गया तो मान लेना की वो आपसे बहोत प्यार करता है -- सब से ज्यादा -- खुद से भी ज्यादा, इसी लिए तो वो अपना प्रॉब्लम छोड़कर आपकी help कर रहा है | 
अगर आप के पास कोई एसा है तो उसे कभी जाने मत देना - उसे बहोत संभाल कर रखना, क्यों की ऐसे लोग नसीब वालोको भी मुश्किल से मिलते है | और अगर ऐसा कोई मिल जाए तो लाइफ के सारे प्रोब्लेम्स ही ख़त्म हो जायेंगे | उस के साथ कोई प्रॉब्लम आपके प्रोब्लेम्स ही नहीं लगेगा | उस के साथ ऐसा लगेगा मानो जिन्दगी ने सारी खुशिया सिर्फ आपके लिए ही लुटा दी हो |
 इसी लिए दोस्तों, अगर ऐसा कोई है तो उसे दिलो-जान से प्यार करना, कभी उसे धोखा मत देना या छोड़ मत देना | क्यों की अगर वो चला गया तो मान लो की आप की जिन्दगी भी उसी के साथ चली गई | ये उस के जाने के बाद आपको समाज में आयेगा - लेकिन "फिर पछतावे क्या होवत - जब चिडिया चुग गई खेत" ऐसी हालत हो जायेगी | इसी लिये बोलता हूँ दोस्तों की उस अमानत को संभाल के रखना - उस की भगवान की तरह पूजा करना |  चलिए दोस्तो इस के बारे में फिर कभी बात करेंगे वरना काफी लम्बा लिखना हो जाएगा |

तो दोस्तों हम बात कर रहे थे की, प्रोब्लेम्स तो प्रोब्लेम्स होते है वो कभी ख़त्म नहीं होते. जैसे एक पूरा होता है - दूसरा तैयार होता है | तो क्या करे ? 

एक ही उपाय है - सोल्व करते चलो, हा दोस्तों सिर्फ सोल्व करते रहो और आगे बढ़ते रहो.. एक दिन आएगा जब प्रोब्लेम्स नहीं तो लाइफ 100 %  ख़त्म हो जायेगी | (Smiley)

हा दोस्तों - इसका मतलब है की ये प्रोब्लेम्स लाइफ टाइम कभी ख़त्म नहीं होंगे, इसी लिए जिस वक्त आपके सामने जो प्रॉब्लम आये उसे सोल्व करलो - आने वाले या - गुजरे हुए प्रॉब्लम को याद मत करो, उसे भूल जाओ क्यों की वो हमारी लाइफ से गुजर चुका है या अब तक आया ही नहीं |

हम लोग अक्सर सुनते है या - जानते भी है की, इंसान को सुखी होने के लिये सिर्फ वर्तमान में जीना चाहिए | भूतकाल को भूल जाना चाहिए, क्यों की वो गुजर चुका है, अब वो फिर से वापस नहीं आने वाला - कभी नहीं और भविष्य की चिंता नहीं करनी चाहिए - क्यों की वो तो अभी आया ही नहीं हैं तो उसके बारेमे सोच कर पहेले से ही दुखी क्यों होना ? शायद वो आये या ना भी आये |


दोस्तों हम सब ये जानते है की ये बाते सच है, हमें ये करना चाहिए | लेकिन फिर बी ऐसा कर नहीं पाते है | हा, थोड़ा मुश्किल जरुर है - लेकिन ना मुमकिन नहीं - कोशिष करो जरुर सफल होंगे, क्यों की "कोशिष करने वालो की कभी हार नहीं होती" (Smiley)

तो दोस्तों एक बात तय करा लो - अपने दिलो-दिमाग में छाप लो की "जीना है, चाहे कुछ भी हो जाए - कितनी भी मुश्किलें आये, चाहे कितने भी प्रोब्लेम्स आये - हम सोल्व करते जायेंगे, आगे बढ़ते जायेंगे" - अगर आपने एक बार यर निश्चय कर लिया तो किसी के बाप की मजाल नहीं की आपको परेशान कर सके | 

तो दोस्तों हसते रहीये - लाइफ को एन्जॉय किजीए और एक बात हमेशा याद रखीये, "जान है तो जहान है" - खुद से प्यार करे -  हर मुश्किल आसान लगेगी | - Enjoy your self

दोस्तों अगर आप को मेरा लिखना पसंद आया है तो एक Smiley comment जरुर कीजिएगा | ता की हम ऐसा ही आगे लिखते रहे.... आप के लिए  -- Thank You

                                                                         @ Rakesh Rathod


No comments:

Post a Comment